उज्जैन: महाकाल मंदिर क्षेत्र के पास स्थित एक होटल के संचालक पर भोपाल में पढ़ाई कर रही युवती से झूठी पहचान बनाकर दोस्ती करने और बाद में उज्जैन बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जानकारी सामने आने पर स्थानीय सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार होटल न्यू परी पैलेस, कोट मोहल्ला क्षेत्र में स्थित है। इसे राजगढ़ निवासी अब्दुल बारीक ने किराए पर लिया है, जबकि संचालन उसका पुत्र समीर करता है। करीब एक वर्ष पहले पीड़िता अपने मित्रों के साथ इसी होटल में ठहरी थी, तब समीर ने उससे संपर्क नंबर ले लिया था।
युवती का आरोप है कि समीर ने खुद को एक अलग नाम और पहचान बताकर उससे लगातार बातचीत की और विश्वास बनाते हुए उज्जैन आने के लिए कहा। युवती उज्जैन पहुंची तो होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि होटल पहुंचे और आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।







