भटगांव में हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष

भटगांव में हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष

भटगांव में हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष


धर्म ध्वजा चौक बना भक्ति और आस्था का केंद्र भटगांव के धर्म ध्वजा चौक में प्रभु श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव इस वर्ष अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया गया। सम्पूर्ण वातावरण रामभक्ति से ओतप्रोत था, और “जय श्रीराम” व “जय बजरंगबली” के जयघोषों से गूंज रहा था।

इस पावन अवसर पर 51 फीट ऊँची धर्म ध्वजा पर नवीन भगवा ध्वज का आरोहण किया गया, जो पूरे ग्राम के लिए गौरव का प्रतीक बन गया। साथ ही श्री हनुमान जी के नवनिर्माणाधीन मंदिर हेतु भूमि पूजन, स्तुति, आरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भटगांव में हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष
भटगांव में हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष

गांववासियों का समर्पण और सेवा भाव इस आयोजन को एक आध्यात्मिक महोत्सव में परिवर्तित कर गया। श्रद्धालु भक्तों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक, सभी ने तन, मन और धन से अपनी आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर गया राम साहू, चिरंजीव साहू, माधो साहू, राजेन्द्र सिंह साहू हिन्दू, देवेन्द्र राजपूत, अभिषेक राजपूत, पुखराज पटेल, भूपेंद्र पटेल, नीलू साहू, डीपी राजपूत, तरुण जैन, तुकाराम पटेल, पिंकू मंडल, विक्की वर्मा, प्रहलाद साहू, मानुष यादव, डलेश साहू, प्रितम साहू, सुखराम साहू, दिलीप साहू, मनीष विश्वकर्मा, डलेश पटेल, रामहू साहू, कृतिक साहू, टीकम साहू, ओमकार साहू, बोधी साहू, गनपत सेन, बंटी साहू, खेमचंद सिन्हा, परमानंद साहू, हिमाचल सिन्हा, प्रकाश सिन्हा सहित अनेक रामभक्तों ने उत्सव में अपना सहयोग व उपस्थिति दर्ज कराई।

ग्रामवासियों की एकता, भक्ति और सेवा भाव से स्पष्ट है कि जब संकल्प श्रीराम के नाम पर होता है, तो पूरा गांव मंदिर बन जाता है और हर हृदय, एक तीर्थ।

Raipur Crime News: चिकन के बटवारा को लेकर दो भाईयों के बीच चल गया चाकू

Korba Crime News: पति का पत्थर में सिर पटक कर पत्नी ने की हत्या

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link