Today Bilaspur Crime: मोबाइल के लिए दोस्त की गला दबाकर हत्या

Today Bilaspur Crime: मोबाइल के लिए दोस्त की गला दबाकर हत्या

Today Bilaspur Crime: मोबाइल के लिए दोस्त की गला दबाकर हत्या, स्कूल में मिला छात्र का लाश  

Today Bilaspur Crime: बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में लगभग 15 दिने से लापता किशोर के मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी का पहचान कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने एक युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया है आपको बता दे की मोबाइल को बच्चे से छीनने के लिए उसका गाला दबाकर उस बच्चे को मर डाला मरने वाला बच्चा और आरोपी दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ में दोनों दोस्त गेम खेला करते थे 

Bilaspur news:

रतनपुर थाना क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से लापता बच्चे के मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और बताया है की आरोपी मृतक बच्चे का अच्छा दोस्त हुआ करता था दोनों साथ में गेम खेला करते थे साथ ही आरोपी ने पूछताछ में बताया है की घरवालों के मोबाइल छीन लेने पर युवक ने 13 साल के मासूम बच्चे से मोबाइल छीनने के लिए उसका गाला दबाकर उसे मार देता है

उसके बाद उसने लाश को गाओं के एक बंद पड़े स्कूल के कमरे में छुपा देता है 15 दिनों के बाद जब लाश से बदबू आना सुरु होता है तब गाओं वालो ने स्कूल के कमरे को खोल कर देखा तो वाहा पर मासूम की लाश मिली , लाश को देखते ही गांव वालो ने इसकी सुचना पुलिस को दिया पुलिस ने तुरंत इसका जाँच पड़ताल सुरु कर दिया | पूछताछ के बाद और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने युवक से मोबाइल जब्त किया और आरोपी को जेल भेज दिया गया |

रतनपुर थाना प्रभारी का क्या कहना है 

रतनपुर के थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान का कहना है की 31 जुलाई को भरारी गांव में रहने वाले संजयसूर्यवंशी का 13 वर्ष का बालक जिसका नाम चिन्मय घर से लापता हो गया था परिवार वालो की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था तथा उसका जांच पड़ताल सुरु कर दिया था तथा बच्चे के पिता और उसके परिवार के लोग भी बच्चे को खोजने निकल गए थे पुलिस दो टीम बना कर बच्चे  को तलाश कर रहे थे

एक टीम टेक्निकल जाँच में लगी थी तो वही दूसरा टीम गांव में सक्रिय होकर बालक के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही थी आसपास के गांव के मुखबिर कर दिया गया था ऐसी के चलते स्कूल के बंद पड़े कमरे से लाश की बदबू अणि सुरु हो गयी चिन्मय का लाश क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था पुलिस ने लाश को फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया तथा प्राथमिक जाँच के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया |

Read More :

???? ब्रेकिंग न्यूज़:
भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, मचा हड़कंप!
डिटेल्स यहाँ देखें ????
???? https://chhattisgarhnewstv24.in/breaking-news-bhilai-भिलाई-स्टील-प्लांट-में/

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link