Ambikapur News :- पत्नी के सम्बन्धो से दुखी पति ने पिया जहर , इलाज के दौरान मौत

Ambikapur News :- पत्नी के सम्बन्धो से दुखी पति ने पिया जहर ,

Ambikapur News :- पत्नी के सम्बन्धो से दुखी पति ने पिया जहर , इलाज के दौरान मौत डेढ़ साल से चल रहा था दोनों के बीच मतभेद

Ambikapur News :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पति ने अपनी पत्नी के सम्बन्धो से परेशान होकर जहर पीकर अपनी जान दे दिया , उसके परिवार वालो ने जब उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे तो वह उसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी | उसकी पहली पत्नी का निधन लगभग 20 साल पहले हो गया था |

छत्तीसगढ़ अंबिकापुर :- अपनी पत्नी के संदिग्ध संबंधो से परेशान होकर एक 55 वर्ष के पति ने जहर पी लिया | उसके परिवार वालो को जब यह बात का पता चला तो उन्होंने बिना किसी समय व्यर्थ करते उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए , इलाज के उसकी मौत हो गयी | यह जो पूरा मामला है गांधीनगर थाना के एक गांव का है पुलिस ने जाँच कार्य शुरू कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कृष्णा दास उम्र 55 बताया जा रहा है जो गांव में रहकर खेती किसानी किया करता था उसकी पहली पत्नी का निधन लगभग 20 साल पहले ही हो गया था

Ambikapur News :- पत्नी के सम्बन्धो से दुखी पति ने पिया जहर ,
Ambikapur News :- पत्नी के सम्बन्धो से दुखी पति ने पिया जहर

उसके बाद कृष्णदास में सामाजिक रीती – रिवाज के साथ दूसरी शादी किया था | दूसरी पत्नी से उसका एक बेटी भी है जबकि उसकी पहली पत्नी से एक पुत्र है , जो की अपनी पिता के साथ ही रहा करता था लगभग डेढ़ साल से पति पत्नी से बिच पत्नी  के सम्बन्धो के वजह से दोनों के बिच मतभेद चलते आ रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ उसका मेलजोल काफी ज्यादा बढ़ गया था जब यह बात की जानकारी कृष्णदास को और गांव वालो को पता चला तो एक महीने पहले कृष्णदास की पत्नी को समझाया भी गया था लेकिन इसके बावजूद इसकी स्थिति नहीं सुधरी और आय दिन दोनों के बिच विवाद चलते रहता था

घटना के दिन 30 अक्टूबर की रात फिर दोनों के बिच ऐसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था झगड़ा होने के बाद पत्नी घर से चली गयी थी और वापस नहीं लौटी थी अगले दिन सुबह से ही कृष्णदास सुबह से ही उसके खोज में निकला हुआ था लेकिन कोई पता नहीं चला देर रात को जब वह घर लौटा तो वह बेहद निराश था रात के समय लगभग 11 बजे शराब के नसे में वह घर लौटा और अपने बेटे से बोलता है की अब मुझे जीने का मन नहीं है मैंने जहर पि लिया है इतना कहते ही वह घर के आंगन में ही गिर पड़ा

इलाज के दौरान हो गयी मौत 

घबराये हुए परिवार वालो ने जब कृष्णदास को मिशन अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया लेकिन कृष्णदास की हालत बिगड़ती चली गयी और इलाज के दौरान उसकी जान चली गयी इस घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टेम कराया गया और उनके परिवार वालो को उनका शव सौप दिया गया | मृतक के बेटे ने सभी बाटे पुलिस को बताया की कैसे यह सब घटना हुआ , पिछले कई महीने से वह मानसिक रूप से कैसे परेशान था ऐसी तनाव के चलते उसके पिता ने इतना बड़ा कदम उठाया साथ ही गांव के लोगो ने भी बताया की कृष्णदास मेहनती और संत स्वभाव का व्यक्ति था पारिवारिक कलह के कारण ही वह कुछ दिनों से तनाव में उदास और चिंतित रहता था |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link