Bihar News : नरेन्द्र मोदी का बिहार को 13 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा,
Bihar News : प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए हुए हैं। इसी दौरान बिहार में पीएम ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और लोकार्पण भी किया है। वहीं प्रधानमंत्री शाम को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, जहां पर वह कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेगें और मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Bihar को मिलेगा 13 हजार करोड़ का तौहफा
आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री का यह बिहार दौरा राजनीतिक प्रचार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योकि बिहार में पीएम मोदी शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचेगें। और वहां पर पीएम नए मेट्रो नेटवर्क और सेवाओं की शुभारंभ करने वाले है।
पश्चिम बंगाल में नई मेट्रो लाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शुक्रवार शाम कोलकाता पहुंचेंगे। और वहां पर पीएम शाम करीब 4.15 बजे कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नए बने मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वहां जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो की सवारी भी करने वाले है। इसके अलावा प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियासदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री के गया जन सभा के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई है। वहीं पर मंच पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, एमएलसी जीवन कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, जदयू नेत्री व बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन और एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता व मंत्री मौजूद रहने वाले है।







