BILASPUR NEWS : 4 साल में 50 हजार लोग बने शिकार 

Bilaspur Dog Bite

BILASPUR DOG BITE NEWS :- बिलासपुर में आवारा कुत्तो का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है 4 साल में 50 हजार लोगो को आवारा कुत्तो ने बनाया अपना शिकार 

BILASPUR NEWS :- बिलासपुर में लगातार आवारा कुत्तो का लोगो पर किये जाने वाले हमले का मामला लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है बिलासपुर में डॉग बाइट के अकड़े चौका देने वाले है बिलासपुर सिम्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल में लगभग 49 हजार 806 मामले सामने आये है इन आकड़ो में ज्यादातर आवारा कुत्तो के काटने का मामला है लगातार आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है

BILASPUR में आवारा कुत्तो का आतंक : 

आपको बता दे की बिलासपुर शहर के साथ ही पुरे जिले में लगातार आवारा कुत्तो का आतंक देखने को मिल रहा है इन आवारा कुत्तो के लोगो को काटने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पिछले 4 साल में कुत्तो ने लगभग 49 हजार 806 लोगो को अपना शिकार बनाया है  यह जो अकड़े आपको बता रहे है वह सिम्स ( छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान)  के है जहा पर लोग कुत्तो के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे है इन सभी बातो से साफ है की इन आवारा कुत्तो पर लगाम नहीं लगाया तो यह अकड़ा कम समय में काफी ज्यादा बढ़ जायेगा |

आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण की जिम्मेदारी :

शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण की जिम्मेदारी नगर निगम की है वही जिला स्तर पर यह कार्य प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौपी गयी है लेकिन इन सब के बाद भी सड़क में रहने वाले इन कुत्तो को पकड़ने के काम में हमेशा से खाना पूर्ति रवैया अपनाया जा रहा है इन्ही कारणों के वजह से कुत्तो की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है

इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने देश में बढ़ती कुत्तो को संख्या और डेग बाइट के मामले को देखते हुए जाहिर किया है और शासन को कुत्तो के हटाने के कड़े निर्देश दिए है जिसके तहत इन आवारा कुत्तो को सेलटर रूम बनाकर इन आवारा कुत्तो को वही रखने को उनके खाने पिने की वही सब व्यवस्था करने के लिए सख्त निर्देश दिया है अब देखना यह है की डॉग बाइट के मामले और आवारा कुत्तो की संख्या में कैसे लगाम लगाया जायेगा या फिर इस बार भी खानापूर्ति किया जायेगा |

नगर निगम दस हजार से ज्यादा कुत्ते सक्रिय

आपको बता दे की नगर निगम सिमा क्षेत्र में लगभग 10 हजार आवारा कुत्ते अभी सक्रीय है जो की लोगो को अपना शिकार बना रहे है और यही आवारा कुत्तो की संख्या गांव स्तर में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है लेकिन शासन इनकी बढ़ती हुई संख्या पर ध्यान नहीं दे रहा है इनकी भड़ती हुई संख्या डराने वाली है और जब तक इन पर नियंत्रण नहीं किया जायेगा तब तक यह डॉग बाईट का मामला काम नहीं होगा |

डॉग बाइट के मामले 

  • 2022 – 16452
  • 2023 – 19295
  • 2024 – 9739
  • 2025 – 4320
शहर के इन सड़कों में है कुत्तों का आतंक

वैसे तो शहर के हर सड़क पर कुत्ते नजर आ जाते है। लेकिन शहर के कुछ खास सड़क में इनका आतंक बना हुआ है। इसमे स्मार्ट रोड व्यापार विहार, पीजीबीटी कालेज रोड, तारबाहर चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, भारतीय नगर चौक, लिंक रोड, तालापारा रोड, सरकंडा नूतन चौक, अशोक नगर सरकंडा मार्ग, दयालबंद रोड, कोनी रोड आदि प्रमुख है।

हर दिन डाग बाइट के 70 से 75 मामले

सिम्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुत्ते काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब हर रोज सिर्फ सिम्स में ही कुत्ते काटने के 70 से 75 मामले आ रहे हैं। जिनका उपचार सिर्फ एंटी रैबीज वैक्सीन से होता है। कुत्तों की संख्या पर लगाम नहीं लगा तो यह आकड़ा और भी बढ़ते जाएगा।

Youtuber Village:1100 यूट्यूबर्स वाला गांव जानिए पूरी सच्चाई

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link