Breaking News Bhilai : भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, उत्पादन बंद, भरी मात्रा में केबल जला
Breaking News Bhilai – भिलाई के स्टील प्लांट में शुक्रवार की रात आग लग गयी | हाट एयर निकासी वाल्व से निकलते हुए कोयले के कणों के वजह से आग भड़क गयी डेड से दो घंटे के भरी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया आपको बता दे की इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ है | लेकिन आपको यह भी बता दे की इस आग के वजह से कभी ज्यादा नुकसान हुआ है जिस वजह से अभी कुछ समय के लिए प्रोडक्शन को रोक दिया गया है
Bhilai Steel Plant (BSP):-
भिलाई स्टील प्लान में बाईट शुक्रवार की रात को कभी तेज आग लग गयी यह जो आग है लगभग रात के 11:40 को लगा जो की ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक -8 में अचानक हुआ | यह पूरा जो मामला है वह हाट एयर वाल्व से निकलते कोयले के कुछ कणों के वजह से हुआ है जो की देखते ही देखते काफी काम समय में विकराल रूप ले लेता है जिस वजह से कभी ज्यादा मात्रा में केबल भी जल जाते है यह पुरे घटना की सुचना मिलते ही (BSP) फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर ही पहुंच गयी और लगभग डेड से दो घंटे के कड़ी मशक्क्त के बाद इस विकराल आग पर काबू पा लेती है आपको बता दे की इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन इस भरी आग के वजह से आग के आस पास लगे केबल भरी मात्रा में जल गए है |
Bhilai Steel Plant उत्पादन बंद:
इस भरी आग के वजह से भरी मात्रा में केबल जल के खाक हो गया है जिस वजह से ब्लास्ट फर्नेस-8 में विधुत की आपूर्ति को रोक दिया गया है फ़िलहाल अभी कुछ समय के लिए उत्पादन रोक दिया गया है BSP के प्रबंधक में यह कहा है की केबल का मरम्मत का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है और यह जो कार्य है वह काफी काम समय में पूरा हो जायेगा और प्रोडक्शन जल्दी ही शुरू हो जायेगा |
आग लगने का कारण :
आपको बता दे की यह जो घटना है वह रोजाना की तरह ही ब्लास्ट फर्नेस – 8 में उत्पादन की तरह कार्य चल रहा था लेकिन ऐसी प्रक्रिया के दौरान हाट एयर निकासी वाल्व के खुलते ही कोयले के कुछ कण तेजी के साथ बहार निकलने लग गए जिसके वजह से छोटी छोटी चिंगारी ने विशाल आग के रूप ले लिया जिस वजह से वाल्व के आस पास लगी सामग्री में आग को फ़ैलाने में और मदद कर दिया जिसके वजह से छोटी सी चिंगारी ने काम समय में काफी विशाल रूप ले लिया |
जांच के आदेश
आपको बता दे की बीएसपी प्रबंधन ने आग की पुष्टि करते हुए जांच के लिए आदेश जारी कर दिया है इसके साथ ही अधिकारियो का कहना है की आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, हाट एयर निकासी के दौरान निकले कोयले के पार्टिकल ने ही आगजनी को जन्म दिया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।
read more :-
Youtuber Village:1100 यूट्यूबर्स वाला गांव जानिए पूरी सच्चाई







