CG NEWS : गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मियो के 3 नाबालिक बच्चो की नहाने गए बच्चो की तालाब में डूबने से हुई मौत
CG NEWS : प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा से एक दिल दहला देने वाला मामला निकलकर सामने आ रहा है जिसमे कोरबा में पुलिस लाइन में निवासी पुलिसकर्मियों के 3 नाबालिक बच्चो का तालाब में डूबने से मौत हो जाती है आपको बता दे की सभी मृतक गणेश विसर्जन के दौरान तालाब नहाने के लिए गए हुए थे जहा पर मौजूद लोगो ने जब बच्चो को डूबता हुए देखा तो उन्हें बचाकर मौके पर ही अस्पताल लेकर गए जहा पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोसित कर दिया |

CG NEWS KORBA : छत्तीसगढ़ में अभी गणेश विसर्जन गांव में शहरो में काफी जोरो शोरो के साथ हो रहा है लेकिन ऐसी बिच एक दिल दहला देने वाला घटना निकलकर सामने आया है जिसमे गणेश विसर्जन के दौरान पुलिशकर्मियो के 3 नाबालिक बच्चे गणेश विसर्जन करने के बाद तालाब नहाने के लिए जाते है और वह पर वो तीनो टेबल में दुब जाते है जब वह से गुरेज रहे लोगो की नजर बच्चो के ऊपर पड़ती है तो वह बिना किसी देरी के बच्चो को अस्पताल लेके जाते है उसके बाद डॉक्टर्स जब अच्छे से परिक्षण करते है उसके बाद उन बच्चो को मृत घोसित कर देते है
आपको बता दे की ये मामला सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आता है बालको रोड में लालपुर एवं रिसदी के बिच एक तालाब है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जो घटना है वह शाम 5.30 के आस पास का बताया जा रहा है पुलिस लाइन में निवास करने वाले रत राजेश्वर ठाकुर का बेटा जिसका नाम युवराज सिंह ठाकुर था जिसका उम्र महज 9 वर्ष का था , जलसा लकड़ा जिसका पुत्र आकाश लकड़ा जिसका उम्र 13 वर्ष था तथा स्व अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगह जिसका उम्र 12 वर्ष था शाम के समय तालाब नहाने के लिए गया हुआ था |
कोरबा में कैसे हुआ यह घटना
यह जो पूरा मामला है वह तालाब में गणेश विसर्जन करने 7-8 लोगो समिति के सदस्य गए हुए थे वह पर मौजूद लोगो का कहना है की गणेश विसर्जन ले दौरान वह पर मौजूद थे बच्चे लेकिन उसके बाद 3 बच्चे नहाने के लिए दूसरी तरफ चले गए थे 3 बच्चे नहाने की धुन में गहरे तालाब की तरफ चले गए और ऐसी बिच यह जो घटना है वह हो गयी |
जानकारी मिलने के बाद कुछ लोग गहरे तालाब में उतरकर बच्चो के बहार निकला उसके बाद बिना किसी समय के देरी करते हुए बच्चो को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल के पहुंचने से पहले बच्चो की मौत हो चुकी थी यह खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस कालोनी और उसके स्वजन की शोक लहार दौड़ पड़ी ,
अस्पताल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्त तिवारी ने चर्चा करते हुए बताया की तीनो बच्चे नहाने के लिए तालाब गए हुए थे और गहरे पानी में जाने के वजह से उनकी मृत्यु हो गयी है शव को बहार निकला गया है और अब मामले की आगे की कार्यवाही किया जा रहा है स्थानीय लोगो ने बताया है की रिसदी तालाब काफी ज्यादा गहरा है और पहले भी इस तालाब में डूबने जैसे वारदात हो चूका है लेकिन इन सब के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया गया है
दो आरक्षक और एक हवलदार का था पुत्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मृतक प्रिंस जगत के पिता का पहले ही निधन हो चूका है और उनकी माता सीमा जगत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद में कार्यरत है जबकि आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा हवलदार तथा युवराज सिंह पिता राजेश्वर ठाकुर भी आरक्षक के पद पर कार्यरत है और तीनो परिवार कोसाबाड़ी रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन में निवासरत है







