Raipur:- रायपुर में 45.53 लाख की ठगी का मामला—दो LIC एजेंट गिरफ्तार
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बीमा के नाम पर लंबे समय से चल रहा बड़े वित्तीय घोटाले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जतिन चौधरी ने अपने आवेदन में बताया कि वे वर्ष 2013 से सरनजीत कौर से बीमा पॉलिसियां ले रहे थे।
LIC एजेंटों ने कैसे रची ठगी की साजिश?
रायपुर: बीमा पॉलिसी के नाम पर बड़ा घोटाला, LIC एजेंट गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में लंबे समय से बीमा के नाम पर चल रहे एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर LIC एजेंट बलवीर सिंह सैन्स और देवेंद्र सेन (आयु 26 वर्ष), निवासी लोधी पर क्रिस्टल आर्केड के पीछे, छपरा भट्टी, मोवा–पंडरी, रायपुर को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई न्यू शांति नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी की रिपोर्ट पर की गई। जतिन ने बताया कि वे वर्ष 2013 से सरनजीत कौर से बीमा पॉलिसियां ले रहे थे और उनके बेटे बलवीर सिंह सैन्स पर पूरा भरोसा करते थे।
13 पॉलिसियों की राशि एजेंट के खाते में जमा करते रहे
जतिन चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद और परिवार के नाम पर कुल 13 बीमा पॉलिसियां ली थीं। वे हर वर्ष किस्तें या तो नकद या फिर ऑनलाइन सीधे बलवीर सिंह के खाते में जमा करते रहे।
साल 2022 में उन्होंने पॉलिसी लोन के रूप में मिली 2,81,000 रुपये की राशि भी बलवीर के खाते में जमा करवाई। सभी भुगतान का रिकॉर्ड उन्होंने NEFT ट्रांजैक्शन के रूप में पुलिस को उपलब्ध कराया है।
फर्जी रसीदों से किया गया धोखाधड़ी का खेल
शिकायत के अनुसार, वर्ष 2022 और 2023 में बलवीर सिंह ने जो जमा पावती रसीदें जारी की थीं, वे पूरी तरह फर्जी थीं।
साल 2024 में जब जतिन ने आयकर रिटर्न के लिए एलआईसी पंडरी शाखा में रसीदों की जांच करवाई, तो पता चला कि किसी भी पॉलिसी में एक भी रुपया जमा नहीं हुआ है।
एलआईसी अधिकारियों ने रसीदों को कूटरचित बताते हुए तत्काल शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
मां–बेटे ने मिलकर रचा पूरा षड्यंत्र
जतिन चौधरी का आरोप है कि एजेंट मां–बेटे ने मिलकर झूठे दस्तावेज तैयार किए और पॉलिसी प्रीमियम, लोन राशि तथा अन्य शुल्क के नाम पर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए।
अन्य निवेशक भी बने शिकार – डबल मुनाफे का झांसा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बलवीर सिंह और सरनजीत कौर न केवल बीमा पॉलिसियों में धोखाधड़ी कर रहे थे, बल्कि अन्य निवेशकों को डबल मुनाफा देने का लालच देकर पैसे ऐंठ रहे थे।
इसी पैटर्न से तीन अन्य लोगों से भी ठगी की गई। कुल मिलाकर 45,53,780 रुपये का घोटाला किया गया है।
Rajnandgaon Crime Today :- छत्तीसगढ़ में युवक संग दिल दहला देने वाली हैवानियत







