परिवार के वजह से नाराजगी में अलग हुए प्रेमी ने Ex-girlfriend की माँ का हथोड़े से सिर फोड़ दिया, लड़का गिरफ्तार
Raipur News Today :- रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक मामला निकलकर सामने आ रहा है जहाँ पर एक युवक ने अपनी ex-girlfriend की माँ पर जानलेवा हमला कर दिया है | परिवार वालो की नाराजगी के कारण युवक और युवती अलग हो गए थे | इस बात से नाराज होकर युवक ने अपनी ex-girlfriend की माँ के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
रायपुर :- प्रेम पसंगो को लेकर लगातार आरोपों के मामले बढ़ते जा रहे है ये सिलसिला कम होने का नाम न

हीं ले रहा है इसी के चलते जहा पर प्रेमी – प्रेमिकाए आपराधिक कदम उठा रहे है ऐसा ही एक मामला रायपुर के डीडी नगर थाने से निकलकर सामने आ रहा है जहाँपर एक युवक ने अपनी ex-girlfriend के माँ के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार , डीडी नगर थाने क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका की माँ के ऊपर हथोड़ी से जानलेवा हमला कर दिया | पुलिस ने आरोपी दीपक अग्रवाल पर हत्या का प्रयाश का मामला दर्ज किया है चौरा चौक यादवपारा निवासी भर्ती विश्वकर्मा ने पुलिस की दी रिपोर्ट के अनुसार बताया है की उनके ex-boyfriend दीपक अग्रवाल ने उनकी माँ के ऊपर जानलेवा हमला किया है |
परिवार वालो की नाराजगी के कारण हुए थे अलग
आरती ने बताया है की वर्ष 2019 में सोशल मिडिया के माध्यम से देवेंद्र नगर सेक्टर -2 निवासी दीपक अग्रवाल से जान पहचान हुई थी कुछ समय के बाद दोनों की बिच प्रेम सम्बन्ध बने लेकिन परिवार के नाराजगी के वजह से दोनों को अलग होना पड़ा समय के साथ दीपक अग्रवाल का व्यवहार आक्रामक होता चला गया | इसी झगडे के चलते आरती ने उससे 2025 में रिश्ता ख़तम कर दिया था और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था |
आरती के माँ को करता था परेशान
आरती के अनुसार , दीपक आरती के माँ को रामेश्वरी विश्वकर्मा को फ़ोन करके परेशान किया करता था इसी के चलते 30 ऑक्टूबर की सुबह करीब 9:20 को रामेश्वरी विश्वकर्मा जब अपने कम पर जाने के लिए सतनामी पारा रायपुर स्थिक जैतखाम के पास पहुंची हुई थी तभी वहापर दीपक अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर आता है और पीछे से हमला कर देता है
दीपक आरती के माँ के साथ पहले गली गलोच किया उसके बाद हथोड़े से आरती के माँ के ऊपर हमला कर देता है रामेश्वरी व्ही पर घायल होकर गिर पड़ी सुचना मिलते ही आरती और उसकी बहन दीप्ती मौके पर ही वह पहुंच जाते है और अपनी माँ को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करते है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दिया है







