Rajnandgaon Crime Today :- छत्तीसगढ़ में युवक संग दिल दहला देने वाली हैवानियत

Rajnandgaon Crime Today :- छत्तीसगढ़ में युवक संग दिल दहला देने वाली हैवानियत

Rajnandgaon News Today :- छत्तीसगढ़ में युवक संग दिल दहला देने वाली हैवानियत सिर्फ 2 मिनट में 18 चाकू वार

Rajnandgaon Crime Today :- छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है इसी बिच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। यह पूरा वारदात  बुधवार की रात 11.05 बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात में आरोपित महफूज शेख ने सवा दो मिनट में चाकू से से लगभग  18 बार युवक पर हमला किया है। घायल युवक को जमीन पर घसीटता हुआ दुकान के भीतर ले गया और उसका गला रेत दिया।

राजनांदगांव:- राजनांदगांव शहर के महाकाल चौक (मानव मंदिर चौक)  के पास स्थित दवा दुकान में घुसकर बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। बुधवार रात 11.05 बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात में आरोपित महफूज शेख ने सवा दो मिनट में चाकू से लगभग  18 बार युवक पर हमला किया है । और घायल युवक को जमीन पर घसीटता हुआ दुकान के भीतर ले गया और उसका गला रेत दिया गया। फिर पड़े लहूलुहान युवक के पास खड़े होकर उसने चाकू लहराया और वहां मौजूद लोगों को भी धमकिया भी देने लगा। राजनांदगाव पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार किए गए आरोपित महफूज शेख को गुरुवार को पुलिस पैदल कोर्ट तक ले गई। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

जब यह पूरा घटना हुई तब पुलिस घटनास्थल से महज 10 मिनट की दूरी पर कांबिंग गश्त कर रही थी। घायल युवक अनूप यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसके गले और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें भी आई है। घायल को आंबेडकर मेडिकल कालेज रायपुर रेफर किया गया है। घटना के पीछे आपसी रंजिश को बताया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link