SURAJPUR NEWS : गहरी नींद में सोये हुए युवक हाथी ने पहले जमीन पर पटका फिर कुचल कर मार डाला
SURAJPUR NEWS : आपको बता दे की यह जो पूरा मामला है वह सुरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र घुई में हाथी ने नींद में सोये हुए युवक को कुचलकर मार डाला। आपको बता दे की युवक काफी ज्यादा गहरी नींद में सोया हुआ था ऐसी बिच सोते हुए युवक पर हाथी ने अचानक हमला किया और उसे खाट से नीचे गिरा दिया, और उसके बाद उसे पैरों से कुचल डाला। युवक की मौके पर ही उसी वक्त मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जो मामला है वह वह बुधवार के दिन का बताया जा रहा है घुई के करचोला गांव का रहने वाला बलदेव सिंह से भैसो की रखवाली करने के लिए रोज की तरह रात को अपने झाले में जाके सोया हुआ था मंगलवार के दिन भी वह अपने झाले में जाके सोने के लिए चला गया था इसी बीच बुधवार को एक हाथी ने अचानक से बलदेव पर अचानक से हमला कर देता है बलदेव काफी ज्यादा गहरे नींद में सोया हुआ था उसे हाथी के आने का और अचानक हुए हाथी के हमले भनक भी नहीं लगा | इसी बीच अचानक हाथी ने अपने सूंढ़ से खाट समेत बलदेव को उठा के जमीन पर उठा के पटक देता है उसके बाद जमीन पर काफी तेजी से गिरने के वजह काफी चोट लग गयी फिर जान बचने के लिए बलदेव भागने का प्रयास करने लगा ऐसी बिच हाथ ने उसी पकड़ कर अपने पैरो से कुचल देता है जिसके वजह से बलदेव का मौके पर ही मौत हो जाता है |
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घुई की वनकर्मी लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए प्रतापपुर स्वस्थ केंद्र लेकर चले जाते है पोस्टमार्टम के पश्चात शव स्वजनों को सौंपते हुए पच्चीस हजार रूपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : 3200 करोड़ के घोटाले में 500 रु. का जुर्माना
