Today UP Crime: 1 लाख 80 हजार लेकर शादी की, ‘लुटेरी दुल्हन’ की अनोखी कहानी

Today UP Crime: 1 लाख 80 हजार लेकर शादी की, 'लुटेरी दुल्हन' की अनोखी कहानी

Today UP Crime: 1 लाख 80 हजार लेकर शादी की, ‘लुटेरी दुल्हन’ की अनोखी कहानी , पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार 

Today UP Crime: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले लोगो का पर्दाफास किया है आरोपी ने राजस्थान के एक परिवार में शादी के नाम से 1 लाख 80 हजार ले लिया | फिर शादी के बाद राजस्थान जाने के दौरान आरोपी लुटेरी दुल्हन ने रस्ते में अचानक से अपहरण का नाम लेकर शोर मचाना शुरू कर देती है दूल्हे पे परिवार वालो को कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या हो रहा है जाने पूरा मामला |

मिर्जापुर news : मिर्जापुर जिला पुलिस ने शुक्रवार के दिन एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफास किया है तथा दुल्हन और उसके दो सहेलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी दुल्हन ने झूठी शादी करके लड़के वालो से 1 लाख 80 हजार रूपये ठग लिए थे उसेक बाद आरोपी दुल्हन ने लड़के पर अपहरण का झूठा आरोप लगा दिया था

क्राइम का पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के वाले लोग राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ के निवासी थे राजगढ़ के निवासी भानु जग्गा ने अपने भाई गिरीश की शादी के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नन्दलाल से संपर्क किया था नन्दलाल ने शादी के लिए लड़की की फोटो भेजी थी जिसे देखकर भानु और उनके परिवार वालो को लड़की पसंद आ जाती है

1 लाख 80 हजार में हुआ था रिश्ता तय 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दलाल ने गिरीश के परिवार वालो को गाजीपुर बुलाया तथा एक होटल में गिरीश के परिवार वालो से नन्दलाल ने कुछ महिलाओ से मुलाकात करवाई थी किरण , बिहार के निशा और साथ में लुटेरी दुल्हन पूजा भी शामिल थी सभी को लड़की पसंद आ गयी थी इस पर शादी के बदले 1 लाख 80 हजार रूपये देने की बात तय किया गया था

ठग नन्दलाल और आरोपी ने होटल में गिरीश की लुटेरी दुल्हन से शादी करा दिया जाता है उसके बाद 1 लाख 80 हजार रूपये ले लिए शादी के बाद गिरीश के परिवार वाले राजस्थान के लिए निकल जाते है तथा

लुटेरी दुल्हन ने लगाया अपहरण का आरोप 

राजस्थान जाते हुए बिच रस्ते में मिर्जामुराद क्षेत्र में रिंगरोड के पास दुल्हन ने पेट में दर्द होने का बहाना सुरु कर देती है उसके बाद जब कार को रोका जाता है फिर लुटेरी दुल्हन कार से बहार आकर जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर देती है और लड़के वालो के ऊपर अपहरण का आरोप लगा देती है कार में महिला की भाभी निशा भी भैठि हुई थी और गिरोह के बाकि लोग पीछे पीछे दूसरे कार से आ रहे थे

आरोपी का चालआ गया समझ 

गिरीश के भाई भानु जग्गू को यह सब मामला तुरंत सब समझ आ गया और उन्होंने बिलकुल समय व्यर्थ ने करते हुए इसकी सुचना पुलिस को दे देते है मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरी दुलहाल पूजा और निशा को गिरफ्तार कर लिया तथा थानाप्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया की जाँच में पता चला है की शादी के नाम पर यह परिवार पहले भी कई बार ठगी कर चूका है और यह परिवार बिहार की रहने वाली है

 

READ MORE-

Today Bilaspur Crime: मोबाइल के लिए दोस्त की गला दबाकर हत्या

https://globaltrendlines.com/4917/

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link